The lower and districts courts of Surat have become the 1st in the Gujarat to install a well organised network of CCTV inside the courtrooms. A total of 57 cameras have been installed which became operational. Last year, the Supreme Court had directed all the High Courts across the country to install CCTVs in the courtrooms of at least two districts of the state to bring in transparency. Watch this video for more details.
अब सूरत के कोर्ट में सीसीटीवी की निगरानी में अदालत देगी अपना फैसला, जी हां सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सूरत की निचली और जिला अदालतें गुजरात में पहले ऐसे कोर्ट बन गए हैं जो सीसीटीवी की निगरानी में होंगे। आपको बता दें की पिछले साल मार्च में उच्चतम न्यायाल ने देश भर में सभी हाईकोर्ट को निर्देश दिया था कि पारदर्शिता लाने के लिए राज्य के कम से कम दो जिलों के कोर्ट रूम में सीसीटीवी लगवाए | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |