In the wake of Maharashtra band called by the Dalit outfits, protesting against the Bhima-Koregaon violence Mumbai Dabbawala association decided not to run its delivery service, fearing the law and order issues in the city. Dabbawala Association head Subhash Talekar confirmed the news and said means of transportation is difficult to find for delivery of tiffins. Watch this video for more details.
महाराष्ट्र के पुणे जिले में भीमा कोरेगांव युद्ध की 200वीं सालगिराह के दौरन हुई हिंसा की आग मुंबई समेत राज्य के कई शहरों में फैल गई। दलित प्रदर्शनकारियों ने कई बसों को क्षतिग्रस्त किया और सड़क तथा रेल यातायात को बाधित किया। आपको बता दें की आज कई गुटों ने महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है। मुंबई के मशहूर डब्बावालों ने भी अपनी सर्विस को ठप्प रखने का फैसला किया है। उन्होंने अपने ग्राहकों से खुद अपना टिफिन लाने को कहा है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |