India vs South Africa test match is to begin from tomorrow. Team India's opener batsman Shikhar Dhawan is fit and will play the 1st test match says BCCI. BCCI recently tweeted saying that Indian opener batsman is fit and will play the first test match. Along with this BCCI also revealed that Ravindra Jadeja is suffering from viral fever and he is getting the proper treatment from doctors. Whether Ravindra Jadeja will play in the first test match or not, find out here in this video.
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला टेस्ट मैच कल से शुरू होने वाला है. इसे लेकर बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी कि टीम के ओपनर बल्लेबाज़ शिखर धवन पहले टेस्ट मैच में खेलेंगे. वहीं बोर्ड ने इस बात की भी जानकारी दी कि टीम के आल राउंडर खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा को वायरल फीवर होगया है और उनका ट्रीटमेंट चल रहा है. जडेजा कल होने वाले मुकाबले में खेलेंगे या नहीं इस बात को विस्तार से जानने के लिए देखें यह वीडियो.