Social media giant Facebook has released information on top-ranked Facebook pages of government bodies, ministries and political parties in India for the period, January 1, 2017 – December 31, 2017, and there is no surprise – the right wing party BJP has dominatined its platform.Amongst state government & UTs, Yogi Adityanath, Chief Minister, Uttar Pradesh is the most popular followed by Chief Minister of Rajasthan Vasundhara Raje.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को साल 2017 में फेसबुक ने सबसे चर्चित मुख्यमंत्री बताया है... फेसबुक ने एक रिपार्ट जारी की है जिसमें सबसे ज्यादा फेसबुक पर चर्चा सीएम योगी आदित्यनाथ की हुई है.. 2017 के चुनाव के बाद सबसे ज्यादा चर्चा योगी आदित्यनाथ की ही हुई है... योगी आदित्यनाथ के बाद इस सूची में दूसरा नाम राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे का है.. बुधवार को जारी इस रिपोर्ट में बीजेपी को फेसबुक की सबसे चर्चित राजनीतिक पार्टियों में शीर्ष स्थान पर रखा गया है.. वहीं सांसदों की सूची में पीएम नरेंद्र मोदी और सचिन तेंडुलकर को सर्वाधिक चर्चित संसद सदस्यों के रूप में बताया गया...