मेघालय- अब BJP नहीं कांग्रेस होगी जमानत जब्त पार्टी - संगमा

Daily News 2018-01-04

Views 1

मेघालय विधासभा से इस्तीफा दे चुके पांच कांग्रेस समेत आठ विधायक आज एनपीपी में शामिल हो जायेंगे। विधायकों का पार्टी में शामिल होना एनपीपी इसे अपने लिए बड़ा राजनीतिक फायदा मानती है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष खारलुकी पहले ही यह दावा कर चुके है कि कांग्रेस का सत्ता से बेदखल होना निश्चित है.

उन्होंने कहा कि डाॅ मुकुल संगमा से उनके विधायक ही नहीं बल्कि राज्य की जनता भी नाराज है। एनपीपी के राष्ट्रीय अघ्यक्ष काॅनरेड के. संगमा भी कांग्रेस पर राजनीतिक हमले कर रहे हैं। उनका कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जमानत जब्त हो जायेगी। congress में जाे लोग प्रदेश सरकार आैर उनके कामकाज से खुश नहीं हैं वे एनपीपी में आ रहे है आैर एनपीपी उनका जोरदार स्वागत कर रही है। एेसे में कांग्रेस को बड़ा नुकसान हाेता दिख रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS