Aam Aadmi Party के Gopal Rai ने Kumar Vishwas पर लगाए गंभीर आरोप । वनइंडिया हिंदी

Views 1K

AAP have given the Rajya Sabha ticket, which is taking serious allegations against AAP. At the same time, Kumar Vishwas is angry with AAP for not getting the Rajya Sabha ticket. Aam Aadmi Party leader Gopal Rai has made serious allegations against the rebel leader Kumar Vishwas. Let me tell you that Kumar Vishwas has opened a front against the party. The allegations made by Kumar on his behalf have been told that after the corporation elections, Kumar was confident in the conspiracy to demolish Arvind Kejriwal's government in Delhi. The party's Delhi censor Gopal Rai had Facebook Live on Thursday. Where they make these allegations.

आप ने राज्यसभा टिकट बांट दिए है, जिसे लेकर उस पर गंभीर आरोप लग रहे है। वहीं राज्यसभा टिकट न मिलने से कुमार विश्वास खासा नाराज चल रहे है। आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने बागी नेता कुमार विश्वास पर सरकार गिराने का गंभीर आरोप लगाए हैं। आपको बता दे कि कुमार विश्वास ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। आप की ओर से जो आरोप कुमार विश्वास पर लगाए गए है उनमें कहा गया है कि निगम चुनावों के बाद दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार गिराने का षड्यंत्र रचने के केंद्र में कुमार विश्वास थे। पार्टी की दिल्ली सयोजक गोपाल राय ने गुरुवार फेसबुक लाइव किया था। जहां पर उन्होंने ये आरोप लगाए।

Share This Video


Download

  
Report form