Lalu Yadav साथ Jail में बंद है Transgender, करना चाहता है Lalu से शादी | वनइंडिया हिन्दी

Views 1

Lalu jokes in CBI special court during hearing said he was locked with transgender in cell. Hilarious interchange rjd leader lalu yadav tells judge to keep mind cool. Even in the midst of proceedings to decide the quantum of sentence in a fodder scam involving Lalu Prasad, the RJD leader did not miss to crack a funny one when he told the judge that "it was very cold in jail" to which the judge replied play 'tabla'.

लालू जहां जाते हैं समा बांध ही लेते हैं चाहे वो घर में रहें, जेल में रहें या फिर कोर्ट में रहें... मजाक करने से नहीं चूकते...
चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जज के सामने पेश हो रहे थे.. सजा के फैसले पर बहस हो रही थी.. तभी लालू यादव से जज ने सवाल पूछने लगे... पूछा जेल में कोई दिक्कत तो नहीं है इस पर तपाकी लालू यादव ने तुरंत कहा की ठंड बहुत है.. जज ने भी कहा तो फिर तबला बजाइए... इस पर पूरे कोर्ट में ठहाका गूंजने लगा.. बात इतने पर ही नहीं रूकी.. लालू यादव ने आगे कहा की जेल में एक किन्नर बंद है वो महिलाओं वाले बैरक में बंद है वो जब भी हमसे मिलता है कहता है शादी करोगे हमसे... इतना कहना था की जेल में एक बार फिर से ठहाके गूंजने लगे.. लालू के इस ठहाकों पर फौरन जज ने भी जवाब दिया... आप हैं तो सब ठीक हो जाएगा... अदालत में लालू और जज के बीच मजेदार बातें काफी हुई... मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जज शिवपाल सिंह ने अदालत में खुलासा किया कि सुनवाई से पहले लालू के लोगों ने उन्हें फोन किया था... जज ने लालू से कहा कि आपके कई रेफरेंसेज आए हैं मगर चिंता मत कीजिए, मैं सिर्फ कानून का पालन करूंगा... अब देखना है की लालू यादव का आगे का भविष्य किस ओर जाता है लेकिन ये तो तय है की वो जिधर भी जाएं मजाक करना नहीं छोड़ेगे....

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS