A woman beat policeman and video viral in Bulandshahr
बुलंदशहर। यूपी में बुलंदशहर जिले में सोशल मीडिया पर एक दरोगा की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा हैं कि दरोगा शराब के नशे में था। नशे में धुत दरोगा को गांव की महिलाओ ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना हैं कि दरोगा एक विवेचना करने गए थे जिसमें आरोपी पक्ष ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। अब आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस से हाथापाई करने का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
मामला बुलंदशहर के शिकारपुर थाना क्षेत्र गांव शेखपुर मानपुर का है। यहां महिलाओं द्वारा शराब के नशे में धुत एक दरोगा को पकड़कर हाथापाई करने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में दिख रहा दरोगा शिकारपुर कोतवाली में तैनात सत्यप्रकाश बताए जा रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। बताया जाता हैं कि वायरल वीडियो दो दिन पुराना है।