In winter, skin becomes dry and rough and we use moisturizer for the proper care of the skin. But no matter how much moisturizer apply on the face , in winter moisture immediately disappears from the skin . But if we mix some different types of oil in moisturizer then its effect increases manifold. Because oils contain powerful antioxidants which makes the skin naturally shiny and moist. Check out video to know about these oils.
सर्दियों में स्किन रूखी और बेजान हो जाती है और स्किन की सही देखभाल के लिए हम माश्चराइज़र का इस्तेमाल करते है । लेकिन सर्दियों में चाहे जितना भई मॉइस्चराइजर लगा लें, चेहरे की नमी तुरंत गायब हो जाती है। लेकिन अगर इस मॉइस्चराइजर में कुछ अलग अलग प्रकार के तेल मिक्स कर के लगाया जाए तो इसका प्रभाव कई गुना और बढ जाता है। क्योंकि तेलों में पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो कि स्किन को प्राकृतिक रूप से चमकदार और नमी युक्त बनाते हैं। आइए जानते है इऩ तेलों के बारें में..