Morne Morkel has got Kohli off his very first ball. Kohli chased the ball which was on the sixth stump and edged it to the keeper. Very loose shot from Indian skipper and India are in big trouble now. With just over 10 minutes remaining in the day, Kohli has managed to nick it to De Kock. Morkel is pumped and why not he has the huge wicket of the Indian captain. Kohli chases a ball that had the steep bounce, the one that Morkel generally extracts. Kohli c de Kock b Morne Morkel 5(13)
भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाज़ी के बाद बेहद ख़राब बल्लेबाज़ी की | पहले दोनों ओपनर और अब कप्तान विराट कोहली भी सस्ते में निपट गए | टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम अपनी पहली पारी में 286 रन पर ऑलआउट हो गई. जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवा कर 27 रन बना लिए हैं.