IPL 2018: MS Dhoni की Captaincy में फिर खेलेंगे Gautam Gambhir! | वनइंडिया हिंदी

Views 278

Gautam Gambhir is in limelight as he gets a shock from his IPL team. Team Kolkata Knight Riders did not retained captain Gautam Gambhir and left him to be the part of auction. Now the report claims that Gautam Gambhir may play under MS Dhoni's captaincy. Recently a fan of Chennai Super Kings tweeted saying, that he have a strong feeling that CSK is going to bid on Gautam Gambhir. Over this tweet, CSK replied with Emoji's which hints that the guessing of fan is correct. Though Gautam Gambhir remained silent over this. Know this story in detail, here in detail.

चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में होगी. इसी बीच ख़बर आ रही है कि धोनी, की ही कप्तानी में गौतम गंभीर भी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हो सकते हैं. दरअसल चेन्नई के एक फैन ने ट्वीट करते हुए कहा कि मुझे ऐसा लग रहा है कि गौतम गंभीर चेन्नई टीम का हिस्सा होने वाले है. इसपर जवाब देते हुए चेन्नई टीम के फ्रैंचाइज़ी ने हंसने वाले ईमोजी बनाए. जिसके बाद से यह ख़बर और बढ़ती जा रही है कि एक बार फिर से धोनी की कप्तानी में गौतम गंभीर खेलते नज़र आ सकते हैं.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS