Babli tried to suicide again in office एसपी ऑफिस में महिला ने दूसरी बार डाई पीकर की खुदकुशी की कोशिश

Views 602

Babli tried to suicide again in SP office, Hardoi


हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के परिसर के अंदर बबली ने फिर डाई पीकर आत्महत्या करने की दुबारा कोशिश की। कुछ दिन पहले ही महिला ने एसपी ऑफिस में ही डाई पी ली थी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला का कहना है कि उस पर लगा हत्या का मुकदमा फर्जी है और उसको बेकसूर साबित किया जाए।

घटना के बाद आज फिर उस महिला को समय से अस्पताल में भर्ती कराकर उसकी जान बचाई गयी। पीड़ित महिला बबली ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर अभी भी पुलिस प्रशासन ने मेरी गुहार नहीं सुनी तो अगली बार में एसपी ऑफिस में फांसी लगाकर अपनी जान दे दूंगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS