India vs South Africa 1st test match was won by South Africa. After loosing the match, Indian skipper Virat Kohli revealed why he choose Rohit Sharma over Ajinkya Rahane. As per Kohli, we focused on current performance of players. In recent matches Rohit Sharma did really well, and if we talk about Rahane's recent performance, that he was not in good for, so we decided to choose Rohit over Rahane. What else skipper Kohli said about this decision, find out here in this video.
भारतीय टीम की पहली टेस्ट में हार के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि आख़िर क्या वजह थी जो टीम ने अजिंक्य रहाणे के बदले रोहित शर्मा को चुना. कोहली ने बताया कि बीते कुछ समय से रोहित ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे है और रहाणे की बात करें तो वो फिलहाल अच्छे फॉर्म में नहीं थे, इसलिए यह फैसला लिया गया कि रहाणे की जगह रोहित को मौका दिया जायेगा. आपको बता दें कि टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका से पहले टेस्ट में 72 रनों से हार चुकी है.