India thrash South Africa in warm-up fixture. The India U-19 team made a rollicking start to their ICC U-19 Cricket World Cup 2018 campaign. A 4 wicket haul by Bengal pacer Ishan Porel helped India notch up a massive 189-run win over South Africa in a warm-up match ahead of the U-19 World Cup . Watch this video for more details.
टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका की धरती पर पहले टेस्ट में मिली करारी हार का बदला अंडर-19 टीम ने न्यूजीलैंड में लिया है. सोमवार को केपटाउन में विराट एंड कंपनी को पहले टेस्ट में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी| लेकिन इस हार पर जूनियर टीम इंडिया ने मरहम लगाया.तेज गेंदबाज इशान पोरेल की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंडिया अंडर19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका अंडर19 टीम को अंडर19 विश्व कप से खेले गए अभ्यास मैच में 189 रन से बड़े अंतर से हरा दिया। ईशान ने इस मैच में कुल चार विकेट लिए।