CM Siddaramaiah sleeping during Congress Sadhana Samavesha meeting. Karnataka Chief Minister Siddaramaiah was caught sleeping during Congress Sadhana Samavesha meeting in Madikeri on Tuesday.A one-minute-long video clip shows the CM comfortably napping on stage while the function is going on. What seems more bizarre is that none of the people sharing the stage with him is bothered enough to wake him up.
कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया की नींद है की आंख से जाती नहीं.. जनाब कहीं भी हो झुपकी लेने से बाज नहीं आते.. आखिर सरकार पर भार ही इतना ही की रातों की नींद उड़ गई है.. इसलिए जब जहां जैसे मौका मिलता है आंखे बंद कर सो लेते हैं.. दिल दिमाग शरीर को आराम दे देते हैं.. और दे भी क्यों नहीं मुख्यमंत्री जो हैं.. और सोने को लेकर कोई कानून तो बना नहीं है की आप मीटिंग में गए और सो नहीं सकते.. अरे भाई नींद आई है जा नहीं रही तो क्या करें... आंखे बंद हो जाती है.. किस किस इंद्रियों पर काबू पाएंगे सिद्धरमैया.. मुश्किल है इसलिए तो जब मीटिंग चल रही थी तो सोते दिखे.. बगल के स्पीकर बोलते रहे लेकिन मुख्यमंत्री साहब के आंखों में निद्रा रानी ने ऐसा घर किया की चाह कर भी नींद भगा नहीं पाए .. धै झुपकी की धै झुपकी... एक मिनट की वीडियो हम आपको दिखा रहे हैं जिसमें कहीं भी आपको कर्नाटक के मुख्यमंत्री जागे हुए नहीं दिखेंगे.. बस सोते ही दिखेंगे.. जाग जाइए साहब वरना अब जनता जगा देगी.. एक बार आपको पूरा वीडियो दिखाते हैं....