Former captain of team India, Sunil Gavaskar slammed Virat Kohli and team for not playing practice match against board president XI while being in South Africa. The match was planned for team India, but the team decided to cancel it. Gavaskar said, if team India would have done practice, the players could have find it a bit easier to face the ball on bouncy pitches. The bowlers did a great job and tried to keep team India in match as much as they could have done, Gavaskar added.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को सुनील गावस्कर के गुस्से का शिकार होना पड़ा. दरअसल गावस्कर ने टीम इंडिया को लताड़ लगते हुए कहा कि जब टीम इंडिया पहले ही दक्षिण अफ्रीका पहुँच गई थी और वहां टीम के लिए बोर्ड एकादश ग्यारह के साथ प्रैक्टिस मैच आयोजित किया गया था, बावजूद इसके आखिर टीम इंडिया ने मैच को रद्द क्यों कर दिया? अगर टीम ने अभ्यास मैच खेला होता तो बल्लेबाजों को समझ आता कि आखिर बाउंसी पिच पर किस तरह गेंद का सामना करना है.