चलती ट्रेन के टॉयलेट में डेढ़ घंटे तक फंसा रहा महिला का पैर, 1 घंटे चला रेस्क्यू

Views 150

saharanpur womans leg trapped in toilet of running train in uttar pradesh

अहमदाबाद से सुल्तानपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला यात्री का पैर ट्रेन के टॉयलेट में बुरी तरह से फंस गया। इसके बाद नॉन स्टाप ट्रेन को शाहजहांपुर स्टेशन पर रोककर एक घन्टे के बड़े रेस्क्यू के बाद महिला के पैर को बाहर निकाला जा सका हालांकि महिला का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया है। फिलहाल महिला को डॉक्टर की टीम के साथ ट्रेन में बैठाकर आगे के लिए रवाना कर दिया गया है। मामला अहमदाबाद सुल्तानपुर एक्सप्रेस का है हिसमें कोच नम्बर एस 6 में सफर कर रही महिला राजरानी पत्नी राजेंद्र अपने दो साल के बच्चे वरूण को टॉयलेट के लिए ले गई जहां फिसलने पर महिला का पैर टॉयलेट के अन्दर चला गया और बुरी तरह से उसमें फंस गया। बरेली से निकलते ही हुई इसी घटना के बाद लगभग डेड़ घन्टे के बाद नॉन स्टॉप ट्रेन को स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर रोका गया जहां रेलवे कर्मचारियों ने महिला का पैर निकालने के लिए रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर कर दिया। गैस कटर से पाईप को काटकर लगभग एक घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद ही महिला के पैर को टॉयलेट के पाईप से बाहर निकाला जा सका। इस दौरान ट्रेन के कोच में अफरा-तफरी का माहौल रहा। महिला के रेस्क्यू के बाद उसके परिवार ने राहत की सांस ली। इसके बाद महिला को डाक्टर की टीम के साथ आगे के लिए रवाना कर दिया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS