Vladimir Putin calls Kim Jong Un 'Competent And Mature' leader | वनइंडिया हिंदी

Views 359

Russian President Vladimir Putin says North Korean leader Kim Jong Un was "shrewd and mature" and had won the latest standoff with the West over his nuclear and missile programs. He says "I think that Mr. Kim Jong Un has obviously won this round. He has completed his strategic task: he has a nuclear weapon, he has missiles of global reach, up to 13,000 km, which can reach almost any point of the globe," Watch this video for more details.

जहां एक तरफ अमेरिका नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग-उन पर हमला साध रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ रूस अलग ही राह पर है। आपको बता दें की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नॉर्थ कोरिया के शासक की तारीफ की है। पुतिन ने किम जोंग-उन को एक सक्षम और परिपक्व नेता बताया है। साथ ही पुतिन ने कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव कम करने की कोशिशों के लिए भी किम को सराहा है। रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि नॉर्थ कोरिया के साथ बातचीत जारी रहेगा | साथ ही उन्होंने कहा कि अब किम हालात को शांत रखना चाहते हैं | परमाणु कार्यक्रम को लेकर प्रायद्वीप में लंबे तनाव के बीच नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया ने बैठक भी की थी |

Share This Video


Download

  
Report form