Chief Justice of India Dipak Misra met with Attorney General KK Venugopal . The meeting came shortly after four sitting Supreme Court judges called for an unprecedented press conference. However, the agenda of the meeting is unclear. According to the news the press conference would be discussed in the meeting, while Bar and Bench reported that the meeting was called over the Unitech matter. Watch this video for more details.
सर्वेच्च न्यायालय के चार जजों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लगाए गए आरोपों के बाद चीफ जस्टिस दीपम मिश्रा ने अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल से मुलाकात की है। कहा जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद दोनों ही मीडिया से मुखातिब हो सकते हैं और जजों द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दे सकते हैं। बता दें कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार इस तरह की चौंकाने वाली घटना हुई जब सुप्रीम कोर्ट के जजों को मीडिया के सामने आना पड़ा। जजों ने देश से लोकतंत्र को बचाने की गुहार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट के प्रशासन पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |