India’s hopes of posting a big first innings total are fading. Pujara gone. Worked a full delivery from Morkel towards mid-on for a quick single but Ngidi is even ‘quicker’ and the Indian is run out. R Ashwin’s four-wicket haul and Ishant Sharma’s 3/46 helped India restrict South Africa to 335 on Day 2 of the second Test at Centurion on Sunday. South Africa went from the comfort of 246-3 to 269-6 in the last 10 overs before stumps on Day 1 and R Ashwin and Co.
चेतेश्वर पुजारा ने महज एक गेंद खेली थी कि वह एंगिदी के हाथों रन आउट हो गए. भारत ने लगातार गेंदों पर 28 रन के स्कोर पर दो विकेट खो दिए. चेतेश्वर पुजारा 2010 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में पांच बार रन आउट हो चुके हैं. भारतीय बल्लेबाजों में वह इस तरह सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बल्लेबाज हैं . भारत पहले मैच में हार गया था और सिरीज़ में बने रहने के लिए भारत को ये मैच जीतना ज़रूरी है |