India vs South Africa 2nd test in going on in Centurion. Over there, Indian opener batsman Rohit Sharma unwillingly created a record on his name, which he would never thought of making. A shameful record average batting was being made on Rohit Sharma's name. He became on the top of the list in this record. Rohit Sharma made only 31 runs in his 3 innings in two test matches. He was being opted by skipper Kohli for his current good form in place of Ajinkya Rahane. But Rohit failed in proving himself good in test matches in overseas series.
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने ना चाहते हुए भी अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना लिया है. दरअसल रोहित का टेस्ट रिकॉर्ड बताता है कि उन्होने दक्षिण अफ्रीका में सिर्फ 9.27 की औसत से रन बनाए हैं। इसी के साथ बल्लेबाजों की फेहरिस्त में वह पहले नंबर पर जा पहुंचे है. आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने अबतक दो टेस्ट मैच की तीन पारियों में महज़ 31 रन बनाए है. कोहली ने रहाणे की जगह रोहित को रखकर यह दावा किया था कि रोहित ज़बरदस्त फॉर्म में है. लेकिन टेस्ट मैच में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला.