There was a tremendous accident in Turkey. An amazing plane crash was seen in Turkey at the time when a ship of Pegasus Airlines slipped from the runway and reached Black Sea, that is, on the banks of the Black Sea and falling into the sea. Tell you that there were 162 passengers on board in the plane at the time of the accident. However, according to the Turkish media, there were no injuries to any passenger or crew member in this accident. But by looking at the pictures, it seems that any kind of misfortune could have happened in the way that this incident happened.
तुर्की में एक बेहद चौकानें वाला हादसा हुआ । तुर्की में उस वक्त एक आश्चर्यजनक विमान दुर्घटना देखने को मिली जब पेगसस एयरलाइंस का एक जहाज रनवे से फिसलकर ब्लैक सी यानि कि काला सागर के तट पर पहुंच गया और सुमद्र में गिरते गिरते बचा। आपको बता दे कि हादसे के वक्त विमान में 162 यात्री सवार थे। हालांकि तुर्की मीडिया के मुताबिक इस हादसे में किसी भी यात्री या क्रू मेंबर को किसी तरह की चोटें नहीं आईं हैं। लेकिन तस्वीरों को देखकर तो यही लगता है कि जिस तरीके का ये हादसे था उसमें किसी भी तरह की बड़ी अनहोनी हो सकती थी |