PM Modi, Israeli PM Netanyahu visit Teen Murti Chowk. Israel Prime Minister Benjamin Netanyahu and Prime Minister Narendra Modi attended ceremony to mark renaming of Teen Murti Chowk as Teen Murti Haifa today. Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu arrived in New Delhi on Sunday afternoon for a six-day state visit.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत के दौरे पर हैं. बेजामिन नेतन्याहू का स्वागत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया... एयरपोर्ट से सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू तीन मूर्ति चौक गए. तीन मूर्ति स्मारक पर बेंजामिन नेतन्याहू ने भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. दरअसल, तीन मूर्ति स्मारक का इजरायल से गहरा संबंध है. यही वजह है कि इसका नाम बदलकर तीन मूर्ति हाइफा चौक कर दिया गया है.