BJP leader angry talk with SP video viral in Meerut
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में भगत सिंह मार्केट में आमने-सामने के दो दुकानदारों के नौकरों में कहासुनी हो गयी थी और फिर वो कहासुनी बढ़कर दुकानदारों में होने लगी। दोनों दुकानदार अलग-अलग समुदाय के थे। बताया जा रहा है कि बीजपी नेता कमल दत्त शर्मा वहां पहुंचे, इसी बीच पुलिस भी वहां पहुंच गयी और लड़ रहे दुकानदारों को थाने ले आयी और दोनों ओर से मुकदमे लिख दिए गए।
उस प्रकरण में बीजेपी नेता कमल दत्त शर्मा का भी नाम डाल दिया। इससे भड़के बीजेपी नेता अपने समर्थकों के साथ एसपी सिटी मान सिंह के ऑफिस पहुंचे औऱ एसपी सिटी को जम कर हड़काया। इस दौरान एसपी सिटी अपनी बात भाजपा नेता को समझाना की कोशिश करते रहे लेकिन भाजपा नेता ने उनकी एक ना सुनी।
अपने ऊपर मुकदमा होने से बीजेपी नेता बौखला गया और उसने जमकर भड़ास निकाली। बेचारे बेबस एसपी सिटी मान सिंह चौहान बीजेपी नेता की सुनते रहे। फिलहाल एस पी साहब ने इस मामले में कुछ भी बोलने से मना कर दिया।