Rahul Gandhi's posters in Amethi: You'll often have seen posters in politics ticking at each other. But this poster has been put in Amethi this time. Actually, Rahul Gandhi arrived in Amethi in his parliamentary constituency on Monday for the first time after becoming Congress President. Prior to the two-day visit of Congress President, party workers have posted posters in their reception. After which the dispute has started there. Before Rahul's visit, posters have been installed in Gauriganj in Amethi. Rahul Gandhi is looking for a bow and arrow in these posters. In these posters, Rahul has been shown Ravana to Ram and PM Modi.
राजनीति में पोस्टर्स एक दूसरे पर तंज कसते हुए अकसर आपने देखे होंगे । लेकिन इस बार जो पोस्टर अमेठी में लगाए गए है वो कुछ अलग है दरअसल राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे। कांग्रेस अध्यक्ष के दो दिवसीय दौरे के से पहले पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत में पोस्टर लगवाए हैं। जिनके बाद वहां पर विवाद शुरू हो गया है। राहुल के दौरे से पहले अमेठी के गौरीगंज में पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में राहुल गांधी धनुष-बाण लिए दिख रहे हैं। वहीं इन पोस्टर्स में राहुल को राम तो पीएम मोदी को रावण दिखाया गया है ।