बिग बॅास 11 ने कल अलविदा कह दिया। सलमान खान ने शो के अंत में शिल्पा शिन्दे को विजेता घोषित किया वहीं हिना खान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अब जहां एक ओर जश्न का माहोल था वहां दूसरी ओर मायूसी तो छानी ही थी। सुनने में आया है कि हिना खान के फैन्स कल रात शिल्पा के शो जीतने पर जमकर हंगामा मचाया है। लोगों ने कई शो को लेकर कई गलत बातें बोली।