A shocking news has come about the actor who won the title of Best Actor in the Golden Globes award, the actor of Indian origin has been accused of sexual harassment, a charge has been filed by a 23-year-old female photographer from Brooklyn. Indian-origin Hollywood comedian actor Aziz Ansari has responded to allegations of sexually assaulting himself. Ansari has admitted that he had filed the allegation last year, both used to meet often and spent hours, but whenever something happened between the two, it was with the consent of both of them, forcing them to The word was not only.
गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड में बेस्ट एक्टर का खिताब जीतने वाले एक्टर अजीज अंसारी के बारे में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, भारतीय मूल के इस अभिनेता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है, ये आरोप ब्रुकलिन की एक 23 वर्षीय महिला फोटोग्राफर ने लगाए है । भारतीय मूल के हॉलीवुड ऐक्टर-कमीडियन अजीज अंसारी ने खुद पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर जवाब दिया है। अंसारी ने माना है कि आरोप लगाने वाली महिला को उन्होंने पिछले साल डेट किया था, दोनों अक्सर मिलते थे और घंटों वक्त बिताते थे लेकिन हम दोनों के बीच में जब भी कुछ हुआ, वो दोनों की सहमति से हुआ है, दोनों के बीच में जबरदस्ती शब्द था ही नहीं।