भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुछ नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर बैठक की और पूर्वोत्तर के तीन राज्यों, त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की। सिंह के अलावा आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी कृष्ण गोपाल और पूर्वोत्तर में अपनी पार्टी के मामलों को देखने वाले राम माधव समेत अन्य नेता बैठक के दौरान मौजूद थे।