Prime Minister of Israel has reached Agra for the Taj Mahal during his six-day visit to India. At present, the royal guest of India is the Prime Minister of Israel Benjamin Netanyahu, he has come here on a 6-day tour, his hospitality has full India at this time. On Monday, Benjamin Netanyahu also visited Rashtrapati Bhavan and met President Ramnath Kovind. During this, he was greeted with a special tea of olive, which Piket Netanyahu was very happy. Tell you that there was a special purpose behind this tea.
इजराइल के प्रधानमंत्री अपने 6 दिवसीय भारत दौरे के दौरान आगरा में ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंच चुके है। इस वक्त भारत के शाही मेहमान इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हैं, वो यहां 6 दिन के दौरे पर आए हैं, उनकी मेहमाननवाजी में इस वक्त पूरा भारत लगा हुआ है। सोमवार को बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रपति भवन का भी दौरा किया और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। इस दौरान उनका स्वागत जैतून की खास चाय से किया गया, जिसे पीकर नेतन्याहू काफी खुश नजर आए। आपको बता दे कि इस चाय के पीछे एक खास उद्देश्य था ।