VHP leader #PravinTogadia broke down while addressing media earlier today, said 'attempts being made to muzzle my voice'. Praveen Togadia says People are trying to silence my views on Ram temple, cow slaughter law,' I am being targeted for a decade old case, there is an attempt to suppress my voice. Rajasthan Police team came to arrest me. Someone told me plan was being made to kill me in an encounter.
अक्सर अब ओजस्वी आवाज के लिए जाने जाने वाले प्रवीण तोगड़िया के साथ आखिरकार ऐसा क्या हो गया की वो पहले तो लापता हुए फिर बेहेशी की हालत में मिले और जब मीडिया से रूबरू हुए तो रोने लगे.. विश्व हिंदू परिषद यानी वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने खिलाफ रची जा रही साजिश का आरोप लगाया... उन्होंने कहा कि उनके एनकाउंटर की साजिश रची जा रही है... हालांकि तोगड़िया को इसमें राजनीतिक साजिश की बू आ रही है.. ऐसे में सवाल जायज है की अपने दमदार आवाज और भाषण से लोगों में जोश भरने वाले किस नेता या दल को इनकी आवाज से परेशानी है.. खैर पुलिस जांच कर रही है लेकिन आपको बता दें की इससे पहले सोमवार सुबह प्रवीण तोगड़िया कथित तौर पर लापता हो गए थे... इसके बाद वह अहमदाबाद के शाही बाग इलाके में बेहोशी की हालत में मिले थे.... इलाज के लिए उन्हें चंद्रमणि अस्पताल में भर्ती कराया गया था... उनका शुगर कम हो गया था और इसी वजह से वह बेहोश हो गए थे....