India Vs South Africa 2nd Test : De Kock throws his wicket, Shami gets 3| वनइंडिया हिंदी

Views 15

Three boundaries in a row for de Kock and then Shami gets his revenge. All fours were towards third man. The India pacer wanted to set the South African up for an edge and he achieved what he wanted. After the third boundary, Kohli told Shami daalte reh, jayega ye. India and South Africa have contrasting targets in their minds. Mohammed Shami has struck thrice on a pitch that has been rather tricky. South Africa will look to extend their lead and with Faf du Plessis in the middle, the Proteas can count on their captain who thrives under pressure.

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 2 विकेट पर 90 रन से आगे खेलना शुरू किया. एबी डिविलियर्स और डीन एल्गर ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. इसके बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अफ्रीकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ के रख दी. शमी ने सबसे पहले 80 रन पर खेल रहे एबी डिविलियर्स को आउट कर अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका दिया. शमी ने दिन की दूसरी सफलता डीन एल्गर के रूप में दिलाई. 61 रन पर खेल रहे डीन एल्गर को उन्होंने केएल राहुल के हाथों कैच कराया. अपने अगले ही ओवर में शमी ने क्विवंटन डिकॉक को 12 रन देकर पांचवां झटका दिया. दक्षिण अफ्रीका 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बना चुका है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS