On January 31, 2018, the moon will appear in a different way. On the last day of January i.e., on 31 January, a different form of the moon will be found, which scientists have named 'Super Blue Moon'. NASA has given information about this. According to a NASA scientist, Supermon is an excellent opportunity for those who want to know about the moon and know more about it, due to the Superman, the moon looks 14 percent bigger and 30 percent more bright than every day. It will also be visible on January 31, this is happening after a very long time.
31 जनवरी 2018 को चांद का एक अलग ढंग में दिखाई देगा । जनवरी के अंतिम दिन यानी कि 31 जनवरी को चंद्रमा का एक अलग ही रूप देखने को मिलेगा, जिसे वैज्ञानिकों ने 'सूपर ब्लू मून' का नाम दिया है। इस बात की जानकारी नासा ने दी है। नासा के वैज्ञानिक के मुताबिक सुपरमून उन लोगों के लिए एक शानदार मौका है, जो चंद्रमा के बारे में जानना और उसका ज्यादा जानना चाहते हैं, सुपरमून के कारण चांद हर दिन के मुकाबले 14 फीसदी बड़ा और 30 फीसदी ज्यादा चमकदार दिखाई देता है। यह 31 जनवरी को भी दिखेगा ,ऐसा संयोग बहुत लंबे समय के बाद हो रहा है।