Jabalpur में दिनदहाड़े युवक हुआ Kidnap, CCTV में कैद हुआ Video | Viral Video| वनइंडिया हिन्दी

Views 113

Goons kidnap man in Jabalpur Madhya Pradesh Caught on camera. Goons abducted a man from a petrol pump in Jabalpur's busy Teen Patti Square. The goons forcefully pulled the man from his car and took him to their vehicle.Goons abducted a man from a petrol pump in Jabalpur's busy Teen Patti Square.

जबलपुर से सरेआम किडनैपिंग की तस्वीर सामने आई है.. पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर से देखा जा सकता है की कैसे दिन दहाड़े एक शख्स को कुछ लोग अगवा करके ले कर चले जाते हैं.. ये वारदात काफी हैरान कर देने वाली है जिसमें कार में पेट्रोल भरवा रहे युवक को बाइक सवार दो बदमाशों ने सरेआम अगवा कर लिया... तस्वीरों में आप देख सकते हैं की कैसे कार के पास एक बाइक रूकती है और उससे बदमाश उतर कर चाकू और बंदूक के बल पर युवक को किडनैप कर लेते हैं... दोनों बदमाश युवक को यातायात थाने के सामने से होते हुए महाराष्ट्र स्कूल तक ले गए और मारपीट कर मोबाइल-पैसे छीन कर फरार हो गए... युवक की तलाश में जगह-जगह पुलिस ने नाकाबंदी की गई... वारदात के तीन घंटे बाद अगवा हुए युवक खुद थाने पहुंचा फिर पुलिस ने चैन की सांस ली.. हालांकी अगवा हुए शख्स ने बताया है की ये आपसी रंजीश का मामला है... और पुलिस इसी आधार पर जांच कर रही है.. आप एक बार फिर से पूरा वीडियो देखिए...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS