आजम खान ने हज सब्सिडी खत्म करने पर कसे तंज, देखिए वीडियो में क्या कहा?

Views 182

Comment on Azam Khan on ending Haj sabsidy

रामपुर। केन्द्र सरकार द्वारा हाजियों को दी जाने वाली सब्सिडी खत्म करने के फैसले के सवाल पर पूर्व मंत्री आजम खान ने कहा है कि यह गलत फैसला है लेकिन देर से लिया गया। आजम खान ने कहा कि वह तो इसकी उम्मीद सरकार बनते ही करते थे। चार लाख का जो खजाने का नुकसान हुआ है यह भी उन हाजियों से वसूलना चाहिए जो हज कर चुके हैं।

उन्होंने तंजिया अंदाज में कहा कि हाजियों की वजह से ही देश का खजाना लूटा जा रहा था। इस अच्छे कदम का स्वागत करना चाहिए। जिला रामपुर से बाहर जाते समय रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों के सवाल के जवाब देते हुए उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार में सबकुछ अचानक ही होता है।

उन्होंने मिसाल देते हुए कहा कि अचानक ही हज हाउस का रंग भगवा कर दिया गया था। तीन तलाक, हज हाउस का रंग, कौन हज को जायेगा या नहीं दरअसल इन मुददों में देश के अहम मुद्दों को दबा कर वोट लेने की राजनीति है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS