In Hindu religion, many rules have been made for women, a similar rule has been made about their hair. When women should wash their hair, when should not , how to comb their hair, etc. Women themselves also believe in all these beliefs or myth. Check out this video to know according to the scriptures what kind of myth describe about women hair.
हिन्दु धर्म में महिलाओं के लिए कई तरह के नियम बनाऐं गए है, ऐसा ही एक नियम उनके बालों को लेकर बनाऐं गए है । मतलब महिलाऐं कब बाल धोऐं, कब बाल न धोऐं, किस तरह कंघी करें किस तरहसे न करें आदि। खुद महिलाएं भी यह सारी मान्यताओं को मानती भी है, तो चलिए जानते है शास्त्रों के अनुसार महिलाओं के बालों से जुड़ी क्या-क्या मान्यताएं है।