After loosing the two test match and the series as well, skipper Virat Kohli has been trolled by people and many senior players on social media. Now for another time Virat Kohli's name is in limelight and this time his name has been raised by renowned Indian historian Ramchandra Guha. Recently in an article Ramchandra Guha said that BCCI worships captain Virat Kohli and it is not a good sign for team India. He said Virat Kohli is excellent as a player but his captaincy is doubtful. On the other hand Guha slammed head coach Ravi Shastri and said he isn't a suitable coach for team India. Whereas Ramchandra Guha appreciated former coach Anil Kumble.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री एक बार फिर से आलोचकों के निशाने पर है. दरअसल कोहली और शास्त्री पर ताज़ा हमला जाने-माने इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने किया है. गुहा ने विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि कोहली का कद भारतीय क्रिकेट बोर्ड में लगातार बढ़ता जा रहा है. कोहली से पूछे बिन, उनकी रजामंदी के बिना कोई भी फैसला लेना टीम प्रबंधन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं. वहीं गुहा ने पूर्व कोच अनिल कुंबले के बारे में बड़ा बयान देते हुए उनके कद को विराट कोहली के बराबर बताया, जानें पूरी ख़बर.