Vice captain of Indian test team Ajinkya Rahane is all set to play the final match in the test series against South Africa. Recently Virat Kohli along with Ajinkya Rahane and Hardik Pandya was found practicing hard on the ground. Kohli and Rahane did practice for maximum time, compare to other players of team India. The hard work of Ajinkya Rahne predicts, that he will be surely taking part in the third test match. Rahane didn't played the first two matches of the series and for this skipper Virat Kohli was trolled on social media along with senior cricketers. Know this news in detail, watch video now.
भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल दक्षिण अफ्रीका में है और टेस्ट मैच का आख़िरी मुकाबला आगामी 24 जनवरी को खेलने वाली है. यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए कोई खुशखबरी तो नहीं ला सकता, क्योंकि भारतीय टीम इस सीरीज को पहले ही हार चुकी है. लेकिन इसी बीच, बीते 2 मैच में प्लेयिंग इलेवेन से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल किया जाएगा. यह बात रहाणे की नेट्स में कड़ी मेहनत देखकर कही जा सकती है. हाल ही में अजिंक्य रहाणे और कप्तान विराट कोहली ने प्रैक्टिस करते हुए जमकर पसीना बहाया. इस ख़बर को और गहराई से जानें इस वीडियो में.