After long wait, Yogi Adityanath approves formation of UPSSSC. The Yogi Government has given green signal . Subordinate Service Selection Commission may start recruitment on vacant posts from the new year. The state government can quickly decide on the name of its president and members. More than 60 thousand posts are vacant in the state. In this, more than 50 thousand posts will be brought under the ambit of this commission. Watch this video for more details
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के गठन का रास्ता साफ हो गया है। योगी सरकार ने आयोग के गठन को अपनी तरफ से हरी झंडी दे दी है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नए साल से रिक्त पदों पर भर्तियां शुरू कर सकता है। प्रदेश सरकार इसके अध्यक्ष व सदस्यों के नाम पर जल्द निर्णय कर सकती है। प्रदेश में करीब 60 हजार से अधिक पद रिक्त हैं। इनमें करीब 50 हजार से ज्यादा पद इस आयोग के दायरे में आएंगे।समूह ‘ग’ के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए गठित इस आयोग में अध्यक्ष व सात सदस्यों के पद खाली हैं। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |