HINA KHAN को मिला खोया प्यार वापस

Views 1

देश के सबसे चर्चित टीवी शो बिग बॉस 11 का ग्रैन्ड फिनाले खत्म हो चुका है। शो की विजेता शिल्पा शिन्दे बनी तो वहीं हिना खान फर्स्ट रनर अप। पूरे शो का सफर काफी रोचक रहा। आए दिन कंटस्टेंटो का एक दूसरे से भिड़ना आम हो गया था। खास तौर पर टॉस्क के दौरान। ऐसे ही एक टॉस्क में बिग बॉस के घर के लोगो को घर के एक कंटस्टेंट को बचाने के लिए अपनी किसी खास चीज की कुर्बानी करनी थी। जिसमें प्रियांक ने हितेन तेजवानी को बचाने के लिए अपने बालो की कुर्बानी दी तो वहीं आकाश डडलानी ने भी बंदगी को बचाने के लिए अपने सिर को मुड़वा लिया। विकास ने शिल्पा को बचाने के लिए अपनी मनपंसद जैकेट को बर्बाद कर दिया था।

Share This Video


Download

  
Report form