PM Modi meets Swiss President Alain Berset | वनइंडिया हिंदी

Views 17

PM Modi met President of Swiss Confederation Alain Berset in Davos. PM Modi arrived in Zurich and reached Davos to attend World Economic Forum. Prime Minister Modi is scheduled to host dinner for global industry bosses from 18 countries in Davos. PM Modi will be addressing plenary session of the forum . He is the first PM since 1997 to attend the annual meeting WEF which is described as international organisation for public-private cooperation. Watch this video for more details.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डब्ल्यूईएफ की सालाना बैठक से इतर स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से मुलाकात की और उनसे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की।बर्फबारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्विस राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से मुलाकात की| मोदी ने एक ट्वीट कर कहा, 'दावोस पहुंचने पर मैंने स्विस कन्फेडरेशन के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से बातचीत की। हमने द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाओं की समीक्षा की तथा इसे और मजबूत बनाने पर चर्चा की। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Share This Video


Download

  
Report form