पद्मावत विवाद: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी 'पद्मावत' पर करणी सेना का विरोध जारी, गुजरात में उग्र प्रदर्शन

NewsX 2018-01-24

Views 96

सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकारों की पुनर्विचार याचिका को भी खारिज कर दिया है, जिसके बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' पूरे देश में 25 जनवरी को रिलीज होगी. सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्यों से कहा कि वो कानून-व्यवस्था का हवाला देकर हिंसक तत्वों को बढ़ावा नहीं दे सकते हैं. कोर्ट ने आगे यह भी कहा कि राज्य सरकारों को कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी लेनी होगी.

वहीं दूसरी तरफ करणी सेना ने सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बावजूद अपना विरोध जारी रखा. उसने पद्मावत की रिलीज को रोकने के लिए जनता की अदालत में जाने यानी सड़कों पर उतरने का ऐलान कर दिया है. बता दें कि मंगलवार को ही करणी सेना और राजपूत समाज के सदस्यों ने मंगलवार को निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत दिखाई गई है. वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS