Minister of State for Textiles Ajay Tamta will give pine fibre jacket to PM Modi. Special wood jacket will ready for PM Modi. According to the information, this jacket has been named namovastra. Ajay Tamta will give pine fibre jacket to PM Modi. Special wood jacket will ready for PM Modi. He says that for the mountains of Uttarakhand, it can develop a large textile industry, which will prove to be effective in preventing future migrations from the state. Watch this video for more details.
पीएम मोदी अपने कपड़ो को लेकर जहां एक तरफ विपक्ष के निशाने पर रहे हैं, तो वहीं बाजारों में पीएम मोदी के नाम से कपड़े भी बिक रहे हैं। वहीं अब पीएम मोदी के कपड़ो को लेकर एक और खबर सामने आ रही है। दरअसल पीएम मोदी की जैकेट अब चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि पीएम के लिए अब चीड़ के पेड़ के रेशे से जैकेट बनाई जाएगी। इस जैकेट को खुद केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा पीएम को तोहफे में देंगे। मिली जानकारी के मुताबिक इस जैकेट को नमोवस्त्र नाम दिया गया है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |