India vs South Africa 3rd Test : AB De Villiers clean Bowls by Bhuvneshwar Kumar | वनइंडिया हिंदी

Views 396

Bhuvneshwar Kumar clean bowled De Villiers for 5. Ishant Sharma and Bhuvneshwar Kumar struck in the first session of Day 2 of the third Test but South Africa still are in control after patient knocks from Hasim Amla and Kagiso Rabada. At lunch on Day 2, South Africa were 81, trailing India by 106 runs. India, 2-0 down in the Three-Test series, have never lost at the Wanderers and if the bowlers can bowl the right areas and the fielders can take the catches, Virat Kohli’s team can hope for a consolation victory.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 187 रनों पर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट गंवा कर 92 रन बना लिए हैं. हाशिम अमला (36) और फाफ डु प्लेसिस (0) क्रीज पर हैं.भुवनेश्वर ने डीन एल्गर (4) को 16 रन के कुल स्कोर पर विकेटकीपर पार्थिव पटेल के हाथों कैच करा दिया. नाइट वॉचमैन के रूप में बल्लेबाजी के लिए आए कैगिसो रबाडा (30) को इशांत शर्मा ने अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट करा कर पवेलियन लौटा दिया.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS