IPL Auction 2018: Ben Stokes SOLD for 12.50 Crore to Rajasthan Royals । वनइंडिया हिंदी

Views 64

biggest cricket event, Indian Premier League auction 2018 is going on and we are giving all the important details to you LIVE. England all-rounder Ben Stokes sold to Rajasthan Royals for Rs 12.50 crore. He was one of the highest paid players last year in the IPL auction, where he was sold to Pune Supergiants in 14.50 crores. If we talk about his IPL career, he played 12 matches and scored 316 runs so far. 103 is his best. Find out more about the whole IPL auctions 2018 here in this video. You can also get all the updates of IPL auction 2018 on Oneindia Hindi, tune in for getting more and complete update.

आईपीएल 2018 के ऑक्शन में विस्फोटक बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने 12 करोड़ और 50 लाख की बोली लगाकर खरीद लिया है।आपको बता दें कि साल 2017 में बेन स्टोक्स 14.50 करोड़ रूपये में पुणे सुपरजाएंट की टीम ने खरीदा था। बेन स्टोक्स को खरीदने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब, केकेआर और मुंबई इंडियंस की टीम बोली लगा रही थी। लेकिए आखिर में राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मारी।बेन स्टोक्स के आपीएल कैरियर की बात करें तो सिर्फ 12 मैचों में खेलें हैं जिसमें से उन्होंने 11 मैचों में बैटिंग की है जिसमें 316 रन बनाए हैं.. आपीएल में शतक मारने वाले बैट्समैन बेन स्टोक्स ने का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 103 रन बनाए.. बेन स्टोक्स का एवरेज 31.6 रहा है.. तो वहीं आपिएल में स्ट्राइक रेट लगभग 143 का है.. वही आपीएल में बॉलिंग की बात करें तो 12 मैचों में 12 विकेट लिए हैं जिसमें इकोनमी रेट 7.18 का है...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS