IPL Auction 2018: Harbhajan Singh SOLD for 2 Crore to Chennai Super Kings । वनइंडिया हिंदी

Views 1

Biggest cricket event, Indian Premier League auction 2018 is going on and we are giving all the important details to you LIVE. Indian spinner Harbhajan Singh sold to Chennai Super Kings for Rs 2 crore. This is to inform you that 2 crore was Harbhajan Singh's base price. He is the first player to go under the hammer after the break. If we talk about his IPL career, He started his career in IPL with Mumbai Indians, played 136 matches and gets 127 wickets so far with 26.54 average and 22.88 strike rate. Find out more about the whole IPL auctions 2018 here in this video. You can also get all the updates of IPL auction 2018 on Oneindia Hindi, tune in for getting more and complete update.

भारत के स्पीनर हरभजन सिंह की इस बार आपीएल में निलामी देखने वाली रही क्यों की उन पर ज्यादा बोली नहीं लगी... भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने 2 करोड़ रुपय में खरीद लिया है... आपको बता दें हरभजन सिंह का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था... हरभजन ने अपना आईपीएल करियर मुंबई इंडियंस टीम के साथ साल 2008 में शुरू किया गया था... गौर करने वाली बात ये है कि हरभजन पिछले 10 सालों से मुंबई टीम की तरफ से ही आईपीएल खेल रहे हैं... लेकिन आईपीएल-11 के लिए उन्हें दिल्ली टीम ने रिटेन नहीं किया... बात अगर उनके आईपीएल करियर की करें तो अब तक खेले 136 आईपीएल मुकाबलों में 26.54 की गेंदबाज़ी औसत और 22.88 की स्ट्राइक रेट के साथ 127 इस विकेट हासिल किये हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर 5 विकेट का रहा है... पिछले साल आईपीएल में हरभजन ने 11 मैचों में 33.25 की गेंदबाज़ी औसत और 30.75 की स्ट्राइक रेट से 8 विकेट चटकाए थे... बात अगर हरभजन के आईपीएल के बल्लेबाज़ी करियर की करें तो 136 मैचों में उन्होंने में 16.06 की औसत और 140.95 की स्ट्राइक रेट से 771 रन बनाये हैं... इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्द्धशतक निकला... आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्कोर 64 रन है... अपने आईपीएल करियर में धवन ने अब तक कुल 75 चौके और 38 छक्के जड़े हैं...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS