IPL Auction 2018: Yuvraj Singh SOLD for 2 Crore to Kings XI Punjab । वनइंडिया हिंदी

Views 37

Watch for all the updates on Biggest cricket event, Indian Premier League auction 2018 LIVE. Next update is on Yuvraj Singh, who is sold to Kings XI Punjab in 2 crores. His base price was 2 Crore. Last time he played from Sunriser Hyderabad but this time SH didn't go for his retention. Find out more about the whole IPL auctions 2018 here in this video. You can also get all the updates of IPL auction 2018 on Oneindia Hindi, tune in for getting more and complete update.

युवराज सिंह के लिए आईपीएल- 2018 का ऑक्शन अच्छा नहीं रहा... उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपये थी. किंग्‍स इलेवन पंजाब ने दो करोड़ रुपये में उन्‍हें खरीदा. वे पिछली बार सनराइजर्स हैदराबाद के साथ थे लेकिन इस बार हैदराबाद ने उन्‍हें रिटेन भी नहीं किया. पिछले साल युवराज सिंह का IPL में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था.IPL 2017 में युवराज सिंह ने 12 मैच में 252 रन बनाए थे और 1 विकेट लिया था...पिछले साल युवराज ने आईपीएल सनराइज़र्स टीम की तरफ से आईपीएल खेला था। लेकिन आईपीएल-11 के लिए उन्हें हैदराबाद टीम ने रिटेन नहीं किया। भले ही युवराज अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन वो आईपीएल में एक खतरनाक खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। बात अगर उनके आईपीएल करियर की करें तो अब तक खेले 120 आईपीएल मुकाबलों में 25.61 की औसत और 131.18 की स्ट्राइक रेट से 2587 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 अर्द्धशतक निकले। आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्कोर 83 रन का है। आईपीएल में युवराज के गेंदबाज़ी करियर की बात करें तो 120 मैचों में उनके नाम 36 विकेट दर्ज हैं जिनमें दो हैटट्रिक भी शामिल है। साल 2014 में युवराज सिंह सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने 14 करोड़ रुपय की मोटी रकम में अपने नाम किया था। पिछले साल आईपीएल में युवराज ने 12 मैचों में 28.00 की औसत और 142.37 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाये थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS