Watch for all the updates on Biggest cricket event, Indian Premier League auction 2018 LIVE. Next update is on young Indian Cricketer Sanju Samson, who is sold to Rajasthan Royals for 8 Crore. His base price was 1 Crore. If you talk about his IPL career, he played 66 innings and scored 1426 runs, including 1 century and 7 half-centuries. Find out more about the whole IPL auctions 2018 here in this video. You can also get all the updates of IPL auction 2018 on Oneindia Hindi, tune in for getting more and complete update.
आईपीएल 2018 के निलामी में विकेटकीपरों पर पैसा बरसता दिखा.. दिनेश कार्तिक रिद्धीमान साहा के बाद भारत के युवा क्रिकेटर संजू सैमसन की निलामी ने सबको हैरान कर दिया है... संजू सैमसंग को राजस्थान रॉयल्स ने 8 करोड़ रूपये में खरीदा.... जबकि उनका बेस प्राइस 1 करोड़ था... संजू सैमसन के लिए कई फ्रेंचाइजी ने बोली लगाई... मगर राजस्थान रॉयल्स ने आखिर में बाजी मारी... आपको बता दें, संजू सैमसन आईपीएल के ही खोज हैं.... राजस्थान रॉयल्स में तीन सीजन बिताने के बाद संजू सैमसन को दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा... इस युवा प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए सबसे यादगार सीजन आईपीएल 10 रहा... सैंमसंग ने पहली बार आईपीएल में शतक जमाया... संजू सैमसन के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक कुल 66 मैच खेले हैं... जिसमें उनके नाम 1426 रन दर्ज है... इस दौरान संजू ने 1 शतक और 7 अर्धशतक भी जमाए हैं...