Fake woman sub-inspector arrested during Republic Day parade in UP's Auraiya
कानपुर। यूपी के औरैया जनपद सदर की पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस पर एक महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर आई। पुलिस को महिला पर उस वक्त शक हुआ जब देखा गया की उसकी वर्दी पर लगा बैच (बिल्ला) उल्टा है। पुलिस ने फौरन महिला को रोका और पूछताछ की। पुलिस को देख महिला घबरा गई और उसने सबकुछ सही-सही बता दिया। महिला ने बताया कि उसका नाम संतोषी राजपूत है। वह इटावा के विक्रमपुर की रहने वाली है । उसने यह वर्दी इटावा के पुलिस लाइन से खरीदी है वहीं इटावा से ही अपना आई कार्ड बनवाया है जिस पर उप्र पुलिस लिखा है। ऐसा उसने क्यो किया तो वह यह सब नही बता पाई।