According to the Kundali / जन्म पत्रिका , you can get rid of Pitra Dosh but what if you do not have your kundali? In that case, how will you find out about the critical Pitra Dosh in you Kundali? Astrology do suggest some important ways to find out if you have Pitra Dosh without consulting Kundali and remedies to get rid of it. Watch here, Acharya Ajay Dwivedi ji is explaining how can you identify the Pitra dosh without Kundali and what remedies you should adopt to get rid of this. Watch the interesting video here.
जन्म पत्रिका के अनुसार आप अपने पितृ दोष से छुटकारा पा सकते है लेकिन जब आपके पास जन्म पत्रिका न हो तो क्या करें, ये सबसे बड़ी परेशानी होती है । ऐसे में आपके साथ कुछ घटानाऐं घटित होती रहती है, जिससे आप खुद भी पता लगा सकते है कि आप पितृ दोष से पीडि़त है । यहां आचार्य अजय द्विवेदी बता रहें है कि बिना जन्म पत्रिका के आप पितृ दोष को कैसे पहचानें और इसके उपाय क्या है ।