South Africa batsman Hashim Amla was dismissed for 52 after tormenting the Indian bowlers for almost three hours. Ishant Sharma got the wicket of Hashim Amla after Hardik Pandya caught him. He was dismissed after a brilliant partnership with Dean Elgar.
तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम को पहली सफलता मो. शमी ने दिलाई। शमी ने मार्करम को 4 रन पर विकेट के पीछे पार्थिव के हाथों कैच आउट करवाया। हाशिम अमला 52 रन बनाकर ईशांत शर्मा का शिकार बने उन्हें ईशांत की गेंद पर पांड्या ने कैच आउट किया।जोहानिसबर्ग टेस्ट में भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे दिन का खेल जारी है। 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए द. अफ्रीका ने दूसरी पारी में लंच के बाद खेल शुरू हो गया है। अब द. अफ्रीका ने दो विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिये खबर लिखे जाने तक 117 रनों की साझेदारी कर द.अफ्रीका को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। डीन एल्गर अभी 55 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।